love status (Collection Of Best Short Hindi Love Quotes For Whatsapp Status)
love status ,Collection Of Best Short Hindi Love Quotes For Whatsapp Status
|
Collection Of Best Short Hindi Love Quotes For Whatsapp Status |
![]() |
Collection Of Best Short Hindi Love Quotes For Whatsapp Status |
![]() |
||
Collection Of Best Short Hindi Love Quotes For Whatsapp Status
|
Best 100 Love Whatsapp Status in Hindi – Hindi Shayari
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर.. तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है..!
मोहब्बत के उस मुकाम पर है की, अब नफ़रत भी प्यार से हो रही है.
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से, इश्क तेरी रूह से है इसलिए, खुदा से मांगते हैं तुझे।
जिंदगी मै सिर्फ़ दो ही नशा करना, जीने के लिए यार और मरने के लीये प्यार..
सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.!!
love status in hindi for boyfriend
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकीऔर हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं..!!!
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना, कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है !
love status in hindi for girlfriend
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम, फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम.
सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा, जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है.!
मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।
love status in hindi for girlfriend with image
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल.. अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.
वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है.. वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!
love status in hindi for girlfriend whatsapp
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे, जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया !!
कितनी मासूम सी है ख्वाहिस आज मेरी, कि नाम अपना तेरी आवाज़ से सुनूँ !!!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ
तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ, तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ !!!
तुम मुझे अच्छी या बुरी नहीं लगती, तुम मुझे सिर्फ मेरी लगती हो!!!
love status in hindi for girlfriend facebook
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह, फिर ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा दिन खराब है..!!
होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में, तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही..!!!
ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूं मगर इतना बताता हुँ, वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हुँ..!!
love status in hindi for whatsapp
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर.. तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है ..!!!
अपनी मौत भी क्या मौत होगी, यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते !
पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय । ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ।
love status
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका ।।
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे.. मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!
कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूं, मै वो शख़्स नही.. वो शायर हुँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है..
पगली तू बात करने का मौका तो दे, कसम से कहता हु, रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते
तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को ये शौहरत, मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले।
love status in hindi for twitter
लम्हा भर मिल कर रूठने वाले, ज़िंदगी भर की दास्तान है तू !
हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ??? जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं..
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम.. प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..
सारा बदन अजीब से खुशबु से भर गया शायद तेरा ख्याल हदों से गुजर गया..
love status in hindi for whatsapp
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से…या तो दोनों आते हैं … या कोई नहीं आता !!
सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये..
करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल, दिल को तुमसे नही..तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे, लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!
मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ, जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है, इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है, यूँ तो रातों को नींद नही आती, पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है।
love status in hindi one line
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे… अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा…
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
गर्मी तो बोहत पढ़ रही है। फिर भी उनका दिल पिघलने का नाम ही नहीं ले रहा ।
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
ये आशिको का ग्रुप है जनाब..!! यहाँ दिन सुरज से नही, दीदार से हुआ करते है !!!
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है ।
जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है..!!! कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं..
short love status in hindi
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार है
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना।
latest best love status in hindi for girlfriend
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है॥
ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक ‘भोली’ सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही.. अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है ?
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
Read also category wise all stories
Love Status, SMS, Love Quotes in Hindi
These are the latest collection of short love status for whatsapp in hindi, best love status for whatsapp in hindi and cute love status in hindi. Hope you like our collection of love status for whatsapp in Hindi. Change your whatsapp status and set Best Hindi Love Status for Whatsapp. Keep visiting our site for newly added love sms. Share love status in Hindi with your friend and on social media.
Advise- share this post to your friends and you can also use (quotes and pictures) as facebook status and whatsapp status
Follow us for inspiring life changing posts